कैंसर से जंग जीतने के बाद जुड़वा बेटियों की मां बनी लीजा रे, देखें पहली तस्वीर
एक्ट्रेस लीजा रे ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. लीजा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह जुड़वा बेटियों की मां बन गई है
एक्ट्रेस लीजा रे ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है. लीजा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह जुड़वा बेटियों की मां बन गई है. इस तस्वीर में लीजा के साथ उनकी दो बेटियों को भी देखा जा सकता है. लीजा ने अपनी एक बेटी का नाम 'सूफी' और दूसरी बेटी का नाम 'सोलेल' रखा है. यह क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सरोगेसी द्वारा उन्होंने अपनी बेटियों को जन्म दिया. बता दें कि 46 साल की लीजा रे कैंसर से जंग जीत चुकी है. फिलहाल लीजा काफी खुश है. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मां बनने के बाद उन्हें कई चीजों पर ध्यान देना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि, "मेरे पास अपनी खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. अब मुझे बेटियों का तो ध्यान रखना ही है. इसके अलावा मुझे कई चीजों को देखना पड़ रहा है. मेरी जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.मैंने अपनी बेटियों का नाम सूफी और सोलेल रखा है. दोनों का जन्म सरोगेसी द्वारा जून में हुआ था."
बता दें कि सन 2009 में लीजा को मल्टीपल माइलोमा नामक कैंसर हुआ था. इसके बाद उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया था.