वीर सावरकर की याद में लता मंगेशकर ने किया ऐसा ट्वीट, कहा- लोग सावरकर जी के विरोध में बातें करते हैं लेकिन वो देशभक्त थे 
लता मंगेशकर और वीर सावरकर (Photo Credits: Facebook/ Flickr)

स्वर-कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हिंदू महासभा (Hindi Mahasabha) के लीडर वीर सावरकर (Veer Savarkar) को उनकी 136वीं जयंती पर याद करते हुए ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लता ने ट्विटर पर कहा कि आज लोग वीर सावरकर के बारे में भला-बुरा कहते हैं लेकिन वो ये नहीं जानते हैं कि वो एक सच्चे देशभक्त थे.

लता ने ट्विटर पर लिखा, "आज स्वातंत्र वीर सावरकर जी की जयंती है. मैं उनके व्यक्तित्व को, उनकी देशभक्ति को प्रणाम करती हूं. आजकल लोग सावरकर जी के विरोध के बातें करते हैं, पर वो लोग ये नहीं जानते कि सावरकर जी कितने बड़े देशभक्त और स्वाभिमानी थे."

इसके बाद लता ने एक वीडियो शेयर किया जिसके बारे में उन्होंने लिखा, "सावरकर जी के बारे में ऋषितुल्य अटल जी ने क्या कहा है वो मैं आपको सुनाती हूं."

इसके बाद लता ने अपना गाया हुआ एक गीत भी शेयर किया है जिसे वीर सावरकर ने लिखा था.

आपको बता दें कि वीर सावरकर का पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) था. वो अकेले ऐसे हिंदूवादी क्रांतिकारी नेता थे, जिन्हें दो बार उम्रकैद की सजा मिली. उन्होंने अपनी कलम की ताकत की अंग्रेजी हुकूमत की बुनियाद को हिलाकर रख दिया था. इसके लिए उन्हें काले पानी की सजा भी सुनाई गई थी.