स्वर-कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने हिंदू महासभा (Hindi Mahasabha) के लीडर वीर सावरकर (Veer Savarkar) को उनकी 136वीं जयंती पर याद करते हुए ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लता ने ट्विटर पर कहा कि आज लोग वीर सावरकर के बारे में भला-बुरा कहते हैं लेकिन वो ये नहीं जानते हैं कि वो एक सच्चे देशभक्त थे.
लता ने ट्विटर पर लिखा, "आज स्वातंत्र वीर सावरकर जी की जयंती है. मैं उनके व्यक्तित्व को, उनकी देशभक्ति को प्रणाम करती हूं. आजकल लोग सावरकर जी के विरोध के बातें करते हैं, पर वो लोग ये नहीं जानते कि सावरकर जी कितने बड़े देशभक्त और स्वाभिमानी थे."
Namaskar. Aaj Swatantrya Veer Savarkar ji ki jayanti hai.Main unke vyaktitva ko,unki desh bhakti ko pranam karti hun.Aaj kal kuch log Savarkar ji ke virodh mein baatein karte hai,par wo log ye nahi jaante ki Savarkar ji kitne bade deshbhakt aur swabhimaani the.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 28, 2019
इसके बाद लता ने एक वीडियो शेयर किया जिसके बारे में उन्होंने लिखा, "सावरकर जी के बारे में ऋषितुल्य अटल जी ने क्या कहा है वो मैं आपको सुनाती हूं."
Savarkar ji ke baare mein rishitulya Atal ji ne kya kaha hai wo main aap ko sunaati hun. https://t.co/3vcrG7ryUH
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 28, 2019
इसके बाद लता ने अपना गाया हुआ एक गीत भी शेयर किया है जिसे वीर सावरकर ने लिखा था.
Veer Savarkar ji ke likhe hue ye geet aap sabke liye. https://t.co/o8jUUKZkiv , https://t.co/1hN8BVZxVv
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 28, 2019
आपको बता दें कि वीर सावरकर का पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) था. वो अकेले ऐसे हिंदूवादी क्रांतिकारी नेता थे, जिन्हें दो बार उम्रकैद की सजा मिली. उन्होंने अपनी कलम की ताकत की अंग्रेजी हुकूमत की बुनियाद को हिलाकर रख दिया था. इसके लिए उन्हें काले पानी की सजा भी सुनाई गई थी.