सामने आया कुमार सानू की जिंदगी का ये चौंका देने वाला राज, सुनकर रह जाएंगे दंग
कुमार सानू (Photo Credits: Instagram)

गायक कुमार सानू का कहना है कि वे कभी इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते थे कि उन्होंने 2001 में एक बच्ची को गोद लिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गायिका बेटी शेनन, जो अब किशोरी है, पर गर्व महसूस करता हूं. एक बयान के अनुसार, कुमार सानू ने टीवी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2' में शैनन को गोद लेने की बात पर चर्चा की.

कुमार सानू ने कहा, "मैं कभी इस बात का खुलासा नहीं करना चाहता था क्योंकि मुझे डर लगता था कि पता नहीं समाज क्या सोचेगा. मुझे नहीं पता था कि लोग कैसी प्रतिक्रिया करेंगे. लेकिन अब जब इसका खुलासा हो गया है, मुझे शेनन पर गर्व है. फर्क नहीं पड़ता कि वह मेरी वास्तविक बेटी है या नहीं. मुझे उस पर गर्व है. आज मुझे हॉलीवुड में कई लोग उसी की वजह से जानते हैं."

शेनन ने शो पर अपने पिता को एक वीडियो भी समर्पित किया.

शेनन ने जस्टिम बीवर के सहयोगी जेसन 'पू बी' बॉयड द्वारा लिखे और बनाए गए पॉप गीत 'अ लॉन्ग टाइम' से पदार्पण किया था.