आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच (semi final match) में टीम इंडिया (team India) को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम (Indian team) विश्वकप मैच से बाहर हो गई. इस बात को लेकर जहां फैंस बेहद दुखी हैं वहीं कई लोगों के भीतर इसे लेकर क्रोध भी है. एक्टर कमाल रशीद खान (Kamaal Rashid Khan) भी टीम इंडिया की हार पर भड़क उठे और उन्होंने इसका सारा जिम्मा इंडियन टीम के कैप्टेन विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर धर दिया.
केआरके (KRK) ने ट्विटर पर विराट को जमकर फटकार लगाईं और उन्हें कप्तानी तक छोड़ देने की नसीहत दे डाली. अपने पहले ट्वीट में केआरके ने कहा, "भारतीय टीम के साथ प्रॉब्लम ये है कि उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को हलके में लिया और जीत को आसान समझा. उन्हें ये नहीं पता था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज उन्हें रन्स के लिए दौड़ा देंगे."
Actually The biggest problem of Indian team was that The players were considering #NewZealand team just nothing and they were believing to win the match like a Halwa. They didn’t know that New Zealand bowlers will make them cray for runs.#NZLvIND #ICCWC2019
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2019
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कोहली से सवाल करते हुए लिखा, "तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि लोगों को जीत और हार के लिए टीम इंडिया का समर्थन करना चाहिए. भाई आप जरा ये बता दो कि आप जीते कब थे?आप आईपीएल भी नहीं जीत पाए. तो आपको ये कहना चाहिए कि आप हमेशा हारे हो और फिर भी लोग आपको बेस्ट प्लेयर कहेंगे. लोल #आथू!"
So #Kohli said in the press conference that people should appreciate team for winning and loss both.
Bhai Aap Zara Ye Batado Ki Aap Jeete Kab Thai? You can’t even win #IPL. So you should say that you will always lose and ppl should still call you best player. Lol! #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) July 10, 2019
अपने अंत के एक ट्वीट में केआरके ने विराट को भारत के इतिहास का सबसे बेकार कप्तान बताते कहा कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. लेकिन फिर उन्हें प्रचार कैसे मिलेगा?"
Means you can’t play better than this and you can never win #IPL also forget the World Cup. If you know very well that you are the worst captain in the history of Indian cricket then why don’t you leave captaincy? But then how will you get advertisements?https://t.co/OJcqd2dhk9
— KRK (@kamaalrkhan) July 11, 2019
इस तरह से एक्टर ने सोशल मीडिया पर विराट को जमकर ट्रोल किया और उनकी खिल्ली उड़ाई.