Birthday Special: किशोर कुमार...एक गायक जिन्होंने कभी नहीं सीखी गायकी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये अनकही बातें

आज मशहूर गायक और अभिनेता किशोर कुमार के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी जीवन से जुड़ी ये अनसुनी बातें

किशोर कुमार (Photo Credits: Instagram)

भारतीय फिल्म जगत ने अब तक कई ऐसे दिग्गजों को दर्शकों के सामने पेश किया जो न केवल एक कलाकार बल्कि एक परफॉर्मर रहे हैं. ऐसे ही एक कलाकार थे किशोर कुमार, जिन्होंने अपनी आवाज, अपने अभिनय से लोगों को इस कदर प्रभावित किया कि आज उनके गुजर जाने के कई साल बाद भी उन्हें उतने ही प्रेम से याद किया जाता और उनके गीतों को याद किया जाता है. आज जन्मदिन विशेष में हम आपके लिए किशोर कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य लेकर आए हैं जो आपने शायद ही सुना या पढ़ा होगा.

Share Now

\