बी. बी. किंग की 94वीं जयंती पर Google ने खास Doodle बनाकर किया याद, जानिए कौन थे B.B. King

ब्लूज़ और जैज़ म्यूजिक के दिग्गज सिंगर बी. बी. किंग (B.B. King 94th Birth Anniversary) की 94वीं जयंती पर Google ने एक खास Doodle बनाकर उन्हें याद किया है. आज का ये एनिमेटेड डूडल लिटिल रॉक पर आधारित है.

बी. बी. किंग की 94वीं जयंती अपर गूगल ने बनाया ख़ास डूडल, (फोटो क्रेडिट्स: गूगल)

B.B. King's 94th Birthday: ब्लूज़ और जैज़ म्यूजिक के दिग्गज सिंगर बी. बी. किंग (B.B. King's 94th Birthday) की 94वीं जयंती पर Google ने एक खास Doodle बनाकर उन्हें याद किया है. आज का ये एनिमेटेड डूडल लिटिल रॉक पर आधारित है. इसे गेस्ट आर्टिस्ट स्टीव स्पेंसर (Steve Spencer) ने बनाया है और इसका एनिमेशन नयेली लवांडरोस (Nayeli Lavanderos) गेस्ट एनिमेटर ने बनाया है. डूडल में बी. बी. किंग ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए हैं और हाथ में गिटार लेकर बजा रहे हैं. डूडल पर क्लिक करने पर आप सीधे यूट्यूब लिंक पर पहुंच जाएंगे और यहां आपको एक 2 मिनट 10 सेकेंड का वीडियो दिखाई देगा, इस वीडियो में पॉप किंग की पूरी जीवनी संक्षेप में दिखाई गई है.

बी. बी. किंग का जन्म 16 सितंबर 1925 को बर्कलेयर (Berclair) के मिसिसिपी (Mississippi) के छोटे से डेल्टा समुदाय में इंडियानोला (Indianola) से लगभग 20 मील दूर हुआ था. इनका पूरा नाम रिले बी किंग (Riley B. King) था. इनके पिता एक शेयरक्रॉपर थे. ख्याति पाने से पहले बी. बी. किंग चर्च और सड़कों पर गाते थे. सड़कों पर गाने के दौरान लोग उन्हें 'Beale Street Blues Boy' कहकर बुलाने लगे. 1949 में उन्होंने अपना पहला गाना "थ्री ओ'क्लॉक ब्लूज़" रिकॉर्ड किया जो बहुत बड़ा हिट हुआ, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बी. बी. किंग 15 बार ग्रैमी अवार्ड जीत चुके हैं और रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे. उनके सबसे लोकप्रिय क्लासिक गीत थे 'द थ्रिल गॉन ’और 'एवरी डे आई हैव द ब्लूज़'.

यह भी पढ़ें: हान्स क्रिश्चियन ग्रैम की 166वीं जयंती पर Google ने बनाया खास Doodle, जानिए कौन थे Hans Christian Gram

बी. बी. किंग की प्रोफेशनल लाइफ बहुत सक्सेसफुल रही लेकिन, उनकी पर्सनल लाइफ सक्सेसफुल नहीं थी, उन्होंने दो शादियां की थीं लेकिन दोनों ही नाकामयाब रहीं. पहली शादी उन्होंने मार्था ली डेंटन (Martha Lee Denton) और दूसरी फिर सू कैरोल हॉल (Sue Carol Hall) से की थी लेकिन से तलाक हो गया. ब्लूज़ संगीतकार बीबी किंग को अब तक के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक माना जाता है और साल 1987 में उन्होंने रॉक एंड रोल हॉल ऑफ़ फ़ेम जीता.

Share Now

\