Confirmed: जाह्नवी कपूर के बाद करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर

खुशी कपूर ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बयान दिया है कि वो करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करेंगी

करण जौहर और खुशी कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में करण जौहर (Karan Johar) की पहचान न सिर्फ एक सफल फिल्मकार के रूप में बल्कि स्टारकिड्स के लॉन्च पैड के तौर पर भी होने लगी है. पिछले साल उन्होंने श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को अपनी फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से बॉलीवुड में लॉन्च किया. इसके बाद उन्होंने दिसंबर में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' (No Filter Neha) में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि वो खुशी को भी लॉन्च कर सकते हैं क्योंकि उनमें भी काफी काबिलियत है.

अब खुद खुशी कपूर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वो करण जौहर की फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी. हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बहन जाह्नवी कपूर के साथ गेस्ट के रूप में पहुंची खुशी से नेहा ने सवाल किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कब कर रही हैं. इस पर नेहा ने कहा, "ये जब भी होगा तो वो करण जौहर की फिल्म के साथ ही होगा."

गौरतलब है कि जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू के बाद इस बात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि खुशी भी जल्द ही एक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख सकती हैं. अब खुशी ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है कि फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर उन्हें मेंटर करेंगे.

Share Now

\