KGF एक्टर यश के फैन ने खुद को आग लगाकर की खुदकुशी

KGF स्टार यश ने इस पूरे मामले पर दुख जताते हुए कहा है कि ऐसा कदम उठाने वाला कोई भी शख्स उनका फैन नहीं हो सकता

केजीएफ स्टार यश (Photo Credits: Facebook)

फिल्म 'केजीएफ' (KGF) के स्टार यश (Yash) के एक फैन ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि वो फैन बीते काफी समय से यश से मिलना चाहता था लेकिन उसे उनके बंगले में एंट्री नहीं दी जा रही थी. जिसके बाद उन्होंने यश के घर के बाहर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर  खुद को आग लगा ली. उस व्यक्ति को इस हाल में देखकर आसपास के लोगों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. बुधवार रात 1.30 बजे उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल (Victoria Hospital) ले जाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उस व्यक्ति के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस चूका था. अस्पताल पहुंचने तक उसने दम तोड़ दिया.

26 वर्षीय इस फैन का नाम रवि रघुराम (Ravi Raghuram) बताया जा रहा है. वो दसरहल्ली का रहनेवाला था. सुपरस्टार यश को वो अपना आदर्श मानता था. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, रवि इससे पहले यश से मिल चूका था. लेकिन इस बार उसे एक्टर के घर में जाकर मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही थी जिसके चलते वो बेहद दुखी था.

रवि रघुराम (Photo Credits: Twitter)

इस पूरी घटना के बारे में पता चलने के बाद यश अपने इस फैन को देखने अस्पताल भी पहुंचे. वहीं दूसरी और इस मामले चलते रवि के घर में शोक का माहौल है. उनके पिता का कहना है कि वो इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया. साथ ही इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया कि उनके बेटे को पेट्रोल कहां से मिला.

रवि को देखकर अस्पताल से निकलने के बाद यश ने मीडिया से बात की. उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा, "मैं ऐसे फैंस नहीं चाहता. ये कोई फैनडम या प्यार नहीं है क्योंकि इससे मुझे खुशी नहीं होती. मैं इस तरह से कभी किसी और को देखने नहीं आऊंगा क्योंकि उन सभी फैंस को ये गलत मैसेज पहुंचाएगा, जिन्हें लगता है कि इस तरह का कदम उठाने से मैं उन्हें देखने आऊंगा."

आपको बता दें कि रवि की मौत और साथ ही अपने परिवार के सदस्य डॉक्टर अम्बरीश के निधन के चलते यश ने इस साल अपना जन्मदिन न मनाने का भी फैसला किया है.

 

Share Now

\