KBC 10: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विनर्स को मिलते हैं सिर्फ इतने रुपए, सच जानकर हो जाएंगे हैरान

‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10’ को उसका पहला करोड़पति कांटेस्टेंट मिल चूका है

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10’ को उसका पहला करोड़पति कांटेस्टेंट मिल चूका है. अब तक तो इस शो पर दो कांटेस्टेंट्स ने 25 लाख रुपए जीते हैं. अब बिनीता जैन नामकी एक महिला इस शो की पहली करोड़पति कांटेस्टेंट के रूप में उभरी हैं. शो का आनेवाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. ये स्पेशल एपिसोड 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि बिनीता ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं और अब वो 7 करोड़ से बस एक कदम दूर हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो पर कांटेस्टेंट्स को उनकी जीती हुई पूरी रकम नहीं दी जाती है. शो के पिछले सीजन्स में हमने देखा कि बिग बी विनर्स को उनकी जीती हुई राशि चेक द्वारा देते हैं. परंतु अब ये डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए विनर्स के खाते में भेजा जाता है.

आपको बताना चाहेंगे कि शो पर विनर को अपनी जीती हुई राशि का कुल 30 प्रतिशत अमाउंट टैक्स के रूप में जमा कराना पड़ता है.

ये सिर्फ बड़े अमाउंट के लिए लागू नहीं होता बल्कि अगर आपने 10 हजार रूपए भी जीते हैं तो भी आपको 30 प्रतिशत टैक्स भरना होगा.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जुड़ी इसी तरह की रोचक खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ.

Share Now

\