KBC 10: इस सवाल का जवाब देकर बिनीता जैन बनीं पहली करोड़पति, लेकिन..
बिनीता (Binita Jain) सोमवार को 25 लाख रुपये जीत चुकी थी जिसके बाद अगले दिन मंगलवार को गेम जारी रहा. विनीता ने यहां पर 1 करोड़ के साथ ही महिंद्रा मराजो भी जीती.
नई दिल्ली: KBC सीजन-10 को पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिल हई है. असम की बिनीता जैन (Binita Jain ) ने 15 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीते. बिनीता ने बड़ी ही सूझ-बूझ और समझदारी के साथ सारे सवालों के जवाब दिए. इस दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी बिनीता की समझदारी के कायल दिखे. बिनीता जैन सात करोड़ भी जीत सकती थी, लेकिन आखिरी सवाल का सही अनुमान लगाने के बावजूद भी वो ये राशि नहीं जीत सकी. बिनीता (Binita Jain) सोमवार को 25 लाख रुपये जीत चुकी थी जिसके बाद अगले दिन मंगलवार को गेम जारी रहा. विनीता ने यहां पर 1 करोड़ के साथ ही महिंद्रा मराजो भी जीती.
इसी कड़ी में जानिए वह सवाल जिसका जवाब देकर KBC-10 (Kaun Banega Crorepati) को पहली करोड़पति कंटेस्टेंट मिली. यह भी पढ़े-KBC 10: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के विनर्स को मिलते हैं सिर्फ इतने रुपए, सच जानकर हो जाएंगे हैरान
-जानिए क्या था एक करोड़ का सवाल
हॉट सीट पर बैठी थी असम की बिनीता जैन... और सामने था एक करोड़ का सवाल. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बिनीता से 15वां सवाल किया.
-भारत में किस मामले को सर्वोच्च न्यायालय के 13 न्यायाधीशों की सबसे बड़ी संविधान बेंच द्वारा सुनाया गया था?
A. गोलकनाथ केस
B. अशोक कुमार ठाकुर केस
C. शाह बानो केस
D. केशवानंद भारती केस
एक करोड़ की राशि के लिए बिनीता जैन (Binita Jain) कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी. इसीलिए काफी सोच समझकर उन्होंने अमिताभ बच्चन से ऑप्शन डी केशवानंद भारती केस को लॉक करने को कहा. कंप्यूटर पर जैसे ही ऑप्शन डी लॉक हुआ तभी अमिताभ बच्चन ने जोर से कहा... 1 करोड़... इतना सुनते ही बिनीता भी खुशी से चिल्ला उठी.
-7 करोड़ जीतने से चूक गई बिनीता.
बता दें कि एक करोड़ जीतने के बाद बिनीता (Binita Jain) से शो का आखिरी और सात करोड़ का सवाल किया गया.