कैटरीना कैफ की यह पुरानी प्यारी सी तस्वीर इंटरनेट पर हुई वायरल
पिछले दिनों बिकिनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन खूब सूर्खियां बटोरी और अब कैटरीना की एक और तस्वीर उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है. लोग उस पर 'क्यूट और स्वीट' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पिछले दिनों बिकिनी (Bikini) में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन खूब सूर्खियां बटोरी और अब कैटरीना की एक और तस्वीर उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है और लोग उस पर 'क्यूट और स्वीट' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
हालांकि यह तस्वीर नई नहीं है बल्कि इसे साल 2005 में खींचा गया था. कैटरीना की यह वायरल (viral) तस्वीर साल 2005 में आई तेलुगू फिल्म 'अल्लरी पेलुगू' के सेट से है.
इसे सोशल मीडिया पर एक फैन क्लब ने साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा, "हैशटैग थ्रोबैक कैटरीना कैफ 2005 में 'अल्लरी पेलुगू' के सेट पर."
इस तस्वीर में कैटरीना एक पिंक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं. इस पर उनके फैन्स 'क्यूट और आकर्षक', 'बहुत ही अच्छी और प्यारी तस्वीर' जैसे कमेंट कर रहे हैं.