करण ओबेरॉय रेप केस मामला: शिकायतकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला, केस वापस लेने की मिली धमकी
करण ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) रेप केस (rape case) में अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिला है. जिस महिला ज्योतिषी ने करण पर बलात्कार का आरोप लगाया था,उसने अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से शिकायत करके बताया है कि उनपर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला किया और उसे धमकी दी कि वो अपना केस वापस ले लें.

एएनआई को दिए हुए अपने बयान में ओशिवारा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) के सीनियर इंस्पेक्टर एसडी पसल्वर ने कहा, "पीड़िता पर दो बाइक सवार लोगों ने चाकू से हमला किया और उनपर एक लैटर फेंका जिसमें लिखा था कि वो अपना केस वापस ले लें. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले में अब वारदात के लोकेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि शिकायतकर्ता ने करण ओबेरॉय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने न सिर्फ उनका बलात्कार किया बल्कि उनका एमएमएस (MMS) बनाकार उन्हें धमकी दी और उनसे जबरन पैसे वसूले.

फिलहाल इस केस की तफ्तीश कर रही है और अगर ये मामला सच साबित होता है तो करण की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.