मुंबई, 28 जनवरी : एक्ट्रेस-फिल्ममेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार की सुबह शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' की शानदार सफलता के बीच बॉलीवुड को चेतावनी दी. साथ ही 'सफलता का आनंद लेने' और 'राजनीति से दूर रहने' की सलाह भी दी. कंगना ने लिखा, बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हूं. अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना नफरत पर जीत तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी. सफलता का आनंद लो और अच्छा काम करो, राजनीति से दूर रहो.
हालांकि, 'धाकड़' एक्ट्रेस का ट्वीट कई यूजर्स को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कहा, अपनी सफलता का आनंद लें और अच्छा काम करें. राजनीति से दूर रहें. हैरानी की बात है कि यह किसे सबसे ज्यादा सुनने की जरूरत है. एक और यूजर ने कहा, आप बॉलीवुड से नहीं हो? आप हॉलीवुड से हो? आप क्यों ऐसी बातें करती हैं? यह भी पढ़ें : TikTok Ban in US: सुरक्षा चिंताओं को लेकर अमेरिका टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए ला रहा विधेयक
अन्य यूजर ने कहा, चलो पठान को साइड में करते हैं. 'नफरत पर जीत' का एक और उदाहरण है कि कैसे आपकी पिछली 9 फिल्मों ने एक के बाद एक धमाल मचाया. दर्शकों ने नकारा कंगना हम जानते हैं कि अब आप वहां जाने के लिए बेताब हैं जहां स्मृति ईरानी हैं. एक यूजर ने कहा, राजनीति से दूर रहो? देखो कौन बात कर रहा है.