CAA: बॉलीवुड की चुप्पी पर भड़की कंगना रनौत, कहा- फिल्म इंडस्ट्री कायरों से भरी पड़ी है
नागरिकता कानून विधेयक को लेकर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है वहीं इस मामले को लेकर कम ही ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने खुलकर इसपर अपनी बात रखी है. इसे लेकर कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Citizenship Amendment Bill 2019: नागरिकता कानून विधेयक 2019 को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बिल को लेकर जहां लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं वहीं इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी पर कंगना रनौत ने अपना क्रोध प्रकट किया है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड आर्टिस्ट्स की क्लास लगाते हुए कहा कि ये इंडस्ट्री कायर लोगों से भरी है पड़ी है और इन लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.
कंगना ने ई-टाइम्स से हुई बातचीत में कहा, "इसमें कोई दोराय नहीं है कि बॉलीवुड कायर लोगों से भरा पड़ा है. ये लोग बस दिन में 20 बार आइने में शकल देखते हैं और जब इनसे पूछा जाए तो कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हर चीज की सुविधा है तो हम देश की चिंता क्यों करें?
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह के क्राइम शो ‘सावधान इंडिया’ से उनकी एग्जिट पर चैनल ने पेश की ये सफाई
इन मुद्दों और चुप्पी के चलते ट्विटर पर #ShameOnBollywood भी ट्रेंड हुआ जिसे लेकर कंगना ने कहा, "ये सभी लोग अपने कम्फर्ट जोन में छुपे रहते हैं और खुद को देश और लोगों से बड़ा समझते हैं."
जब कंगना से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के लोग राजनेताओं से डरते हैं? तो इसपर कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में लोग सबसे ज्यादा डरने वाले, कायर और ऐसे लोग हैं जिनका अपना कोई स्टैंड ही नहीं. इन लोगों से कोई उम्मीद नहीं है और इसलिए इन लोगों को अपना आइकॉन मानना नहीं चाहिए. इन लोगों को पॉवर क्या इसलिए दिया गया है कि ये लोग केवल इंस्टाग्राम पोस्ट्स और ड्रग पार्टीज करें?
आपको बता दें कि नागरिकता बिल को लेकर प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, सयानी गुप्ता, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, फरहान अख्तर, सिद्धार्थ और सुशांत सिंह जैसे कलाकार अपनी आवाज उठा चुके हैं.