फिल्म 'मणिकर्णिका' की ग्लोबल सिलेक्शन पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- ये मूवी माफियाओं के गाल पर जोरदार तमाचा है 

कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को बुकियॉन इंटरनेशनल फंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है. फिल्म को मिली इतनी बड़ी सफलता पर कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर तंज कसते हुए कहा है कि इसकी सफलता मूवी माफियाओं के गाल पर तमाचा है

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) को भारत में जबदरस्त सफलता हासिल हुई. फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. अब इस फिल्म को एशिया के सबसे बड़े फिल्म इवेंट 'बुकियॉन इंटरनेशनल फंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल' (Bucheon International Fantastic Film Festival) के लिए चुना गया है. फिल्म की सफलता और इसमें कंगना के काम को देखते हुए इंटरनेशनल ऑडियंस भी इसमें काफी दिलचस्पी ले रही है.

फिल्म को मिल रही इतनी सफलता से जहां उनके फैंस बेहद खुश हैं वहीं कंगना इसकी जीत को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में लोगों पर तंज कसती आईं. पिंकविला की खबर के अनुसार, कंगना ने कहा, "फिल्म के इस डेवलपमेंट से हम बेहद खुश हैं. खासकर 'गली बॉय' (Gully Boy) को इंडस्ट्री में सभी ने सपोर्ट किया और उसकी सराहना की लेकिन 'मणिकर्णिका' के लिए एक शब्द नहीं कहा गया. मूवी माफिया इस फिल्म को दबाना चाहते थे लेकिन फिल्म को कमर्शियल और इंटरनेशनल सफलता मिली. ये मूवी माफियाओं के चेहरे पर जोरदार तमाचा है. आज के दौर में जहां सोशल मीडिया के कारण ये दुनिया एक परिवार है वहां आप एक अच्छी फिल्म को रोक नहीं सकते हैं."

गौरलतब है कि फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) की रिलीज के बाद इसे दर्शकों से बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पोंस मिला. फिल्म की सफलता के बाद कंगना ने आरोप लगाया था कि इतनी सफलता के बावजूद  कंगना को इंडस्ट्री के लोगों ने सपोर्ट नहीं किया. इस बात को लेकर वो काफी नाराज भी थी.

ऐसे में अब जब फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिलेक्शन हुई तो कंगना ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए फिल्म फैटरनिटी के लोगों को फटकार लगाई है.

Share Now

\