कंगना रनौत ने अपने भाई की सगाई में सजाई महफिल, देखें Inside Photos

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की सफलता के बाद अब कंगना अपनी आनेवाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में कंगना ने अपने व्यस्त शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने भाई अक्षित रनौत की सगाई में धमाल मचाया.

कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Latest Photos: बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कही जानेवाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उनके भाई अक्षित रनौत (Akshit Ranaut) ने सगाई की और ऐसे में कंगना ने न सिर्फ उनकी सगाई को अटेंड किया बल्कि सभी के साथ मिलकर खूब धूम मचाया. कंगना की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर देखने को मिली है जिसमें वो अपने परिवार के साथ कैंडिड मूड में नजर आई. ये भी पढ़ें: ‘थलाइवी’ की टीम संग दीवाली मना रही हैं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इतना ही नहीं, हाथ में शैम्पेन की बोतल लिए हुए कंगना पूरी तरह से सेलिब्रेशन मूड में नजर आईं. कंगना की टीम ने इन पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

आपको बता दें कि कंगना के भाई अक्षित ने ऋतू संगवान (Ritu Sangwan) नाम की लड़की से सगाई की है. ऐसे में उनके परिवार में खुशी का माहोल है. कंगना यहां अपने पेरेंट्स समेत अपने भाई-भाभी और बहन रंगोली चंदेल के साथ नजर आईं.

आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall Hai Kya) में सॉन्ग लॉन्च के दौरान कंगना का पत्रकार के साथ विवाद हो गया था जिसके चलते मीडिया और उनके बीच काफी गर्मागर्मी हुई और उन्हें बैन करने तक की बता आ गई. लेकिन कुछ समय बाद मामला अब शांत नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: एकता कपूर, कंगना रनौत और जैकलीन फर्नांडीज का साथ पाकर पीएम मोदी ने कहा- हमारी नारी शक्ति दुनिया में चमकती रहे. बताते चलें कि कंगना अब जल्द ही अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म 'पंगा' (Panga) में नजर आएंगी. इस फिल्म को 24 जनवरी, 2020 की रिलीज के लिए सेट किया गया है.

Share Now

\