Kalank: 'सॉन्ग फर्स्ट' क्लास में दिखी वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री, देखें Video

फिल्म कलंक का दूसरा गाना फर्स्ट क्लास रिलीज हो चुका हैं. गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. गाने की कोरिग्राफी और म्यूजिक बहुत जबरदस्त है. इस गाने की कोरियाग्राफी रेमो डिसोज़ा ने की है...

वारिन धवन और कियारा अडवाणी, (फोटो क्रेडिट्स: Youtube)

फिल्म 'कलंक' (Kalank) का दूसरा गाना 'फर्स्ट क्लास' रिलीज हो चुका हैं. गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. गाने की कोरिग्राफी और म्यूजिक बहुत जबरदस्त है. इस गाने की कोरियाग्राफी रेमो डिसोज़ा ने की है. गाने को नीति मोहन और अरिजीत सिंह ने मिलकर गाया है. रिलीज होने से थोड़ी देर पहले ही वरुण धवन ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो पोस्ट किया. इसके अलावा गाना रिलीज होने के एक दिन पहले वरुण ने कियारा आडवाणी के साथ गाना रिलीज होने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 18 मार्च को रिलीज हुआ था. ये गाना आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है. गाने में आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित ने जबरदस्त डांस किया है. सोशल मीडिया पर आलिया के डांस की कई सितारों ने जमकर तारीफ की है. फिल्म 'कलंक' 1940 की प्रेम कहानी है. फिल्म में जफर और रूप की प्रेम कहानी दिखाई गई है. जफर यानी वरुण धवन एक गरीब लोहार है और रूप यानी आलिया भट्ट एक बड़े घराने की लड़की है.

यह भी पढ़ें: Kalank Teaser: इंटरनेट पर छाए फिल्म 'कलंक' के डायलॉग्स, ये मीम्स देखकर हो जाएंगे लोटपोट

आपको बता दें कि कलंक एक मल्टीस्टारर फिल्म है. वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और हितेन तेजवानी लीड रोल में हैं

Share Now

\