ससुर वीरू देवगन के निधन के बाद बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंची काजोल, देखें PHOTOS 

27 मई को काजोल के ससुर वीरू देवगन का निधन हो गया जिसके बाद मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया

काजोल, तनूजा और तनिषा (Photo Credits: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgan) के पिता वीरू देवगन (Veeru Devgan) का 27 मई, सोमवार को निधन हो गया जिसके बाद मुंबई में उनका अंतिम संस्कार (funeral) किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. मीडिया में आई तस्वीरों में देखा गया कि काजोल अपनी दोस्त ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लिपटकर रों रहीं थी. फोटोज देखकर पता चलता है कि पिता वीरू देवगन के निधन से अजय और काजोल कितने दुखी हैं.

देवगन परिवार में जहां शोक का माहोल है वहीं काजोल के लिए भी ये पल मुश्किलों से भरा है. एक तरफ उनके ससुर का गुजर जाना वहीं दूसरी ओर उनकी मां तनुजा (Tanuja) की बिगड़ती सेहत के चलते काजोल बेहद दुखी हैं. वीरू देवगन के निधन के अगले दिन काजोल मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) के बाहर मीडिया द्वारा स्पॉट की गईं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, काजोल यहां अपनी बीमार मां का हालचाल लेने पहुंची. यहां काजोल के चेहरे पर दुख साफ झलकता हुआ नजर आ रहा था.

वीरू देवगन की प्रार्थना सभा (Photo Credits: File Photo)

आपको बता दें कि वीरू देवगन के निधन से उनके परिवार में दुख के बादल छाए हुए हैं. उनकी याद में 30 मई को मुंबई के जुहू इलाके स्थित 'हरे कृष्णा' मंदिर में शाम 5 से लेकर 7 बजे के बीच उनकी प्रार्थना सभा (prayer meet) का आयोजन किया गया है.

 

Share Now

\