Happy Birthday Kajol: 16 साल की उम्र में मिला पहला बॉलीवुड ब्रेक, आज देश की बड़ी सेलेब्रिटी में शुमार है नाम
एक्ट्रेस काजोल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. इस स्पेशल मौके पर उनकी इन पिक्चर्स पर डालें एक नजर
अभिनेत्री काजोल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. मुंबई के एक बंगाली-मराठी परिवार में जन्मीं काजोल बचपन से ही शरारती रहीं हैं. हमेशा सादगी को महत्त्व देने वाली काजोल ने कभी नहीं सोचा था कि वो फिल्मों में कदम रखेंगी और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगी. लेकिन किस्मत को उनके लिए एक्टिंग करियर ही मंजूर था और इसलिए फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने दिन दुगना और रात चौगुनी तरक्की की और लाखों लोगों का दिल जीता.
बताया जा रहा है कि काजोल महज 16 साल की थी जब उन्हें उनका पहला फिल्म ऑफर मिला. उस समय वो स्कूल जाती थी. उस दौरान डायरेक्टर राहुल रवैल ने काजोल की कुछ तस्वीरें देखी जिससे वो बेहद खुश हुए और उन्हें अपनी फिल्म 'बेखुदी' के लिए अप्रोच किया. उनकी ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई.
अब तक काजोल ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था और इसकी खातिर उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में मन लगाकर काम किया. इसके बाद फिल्म 'बाजीगर' से उन्हें बड़ी लोकप्रियता हासिल हुई.
काजोल के आयब्रो को लेकर खास बात ये है कि उनके दोनों आयब्रो जुड़े हुए हैं और यही बात उनके लुक को खास भी बनाती है.
काजोल के परिवार की चार पीड़ी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही है. उनकी नानी शोभना समर्थ और उनकी परनानी रतन बाई हिंदी सिनेमा का हिस्सा रही हैं. वहीं उनके कजिन, रानी मुखर्जी, शर्बानी मुखर्जी और मोनीश बहल भी बॉलीवुड एक्टर्स हैं.
उन्होंने 24 फरवरी, 1999 में पारंपरिक महाराष्ट्रियन स्टाइल में अजय देवगन से शादी की.
20 अप्रैल, 2003 को उन्होंने बेटी न्यास को जन्म दिया.
इसके 7 साल बाद 2010 में उन्होंने बेटे युग को जन्म दिया.
फिल्म इंडस्ट्री में काजोल ने कई सारे दोस्त बनाए. शाहरुख खान के साथ उन्होंने कई सारे फिल्में की और उन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
कई साल बाद 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले' में भी ये एक साथ नजर आए. इसके अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से भी उनकी खास दोस्ती रही है.
काजोल के काम और फिल्म जगत में उनके योगदान को देखते हुए 2011 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया.
इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं. उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', और 'इश्क' उनकी कुछ एवरग्रीन फिल्मों में से एक हैं.
देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने फैंस बना चुकी एक्ट्रेस काजोल का मई, 2018 में सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टेचू शुमार किया गया.