जोधा अकबर के एक्टर Lokendra Singh Rajawat की हुई सर्जरी, गैंगरीन के कारण काटना पड़ा पैर
Lokendra Singh Rajawat (Photo Credits: Instagram )

टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स सहित कई लोगों पर महामारी कठिन रही है. जहां कई लोग काम के नुकसान और वित्तीय संकट से पीड़ित हैं, वहीं टीवी अभिनेता लोकेंद्र सिंह राजावत (Lokendra Singh Rajawat) गंभीर स्वास्थ्य स्थिति से जूझ रहे हैं. जोधा अकबर अभिनेता का हाल ही में हाई डायबिटीज के कारण मुंबई के एक अस्पताल में अपना पैर कटवाना पड़ा. बताया जा रहा है कि महामारी के कारण वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. लोकेंद्र सिंह राजावत जिनके दो बच्चे हैं, उन्हें उच्च तनाव के स्तर के कारण दर्दनाक सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया. महामारी के कारण उन्हें काम मिलने बंद हो गए. डायबिटीज के कारण उनका पैर घुटने तक काट दिया गया है. यह भी पढ़ें: Television Show: टेलीविजन पर कोरोना का गहरा साया, सालभर भी नहीं चल सके ये शो

एक्टिंग की बात करें तो लोकेंद्र सिंह राजावत ने ये है मोहब्बतें, सीआईडी और क्राइम पेट्रोल में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उन्होंने टीवी धारावाहिक जोधा अकबर में शम्सुद्दीन अतागा खान की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ने रणबीर कपूर अभिनीत अनुराग बसु की जग्गा जासूस और संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित मिजान जाफरी की मलाल के साथ बॉलीवुड में भी कदम रखा. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में लोकेन्द्र राजावत ने बताया,' “यह सब तब शुरू हुआ जब मेरे दाहिने पैर में एक कॉर्न विकसित हुआ और मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया. यह एक संक्रमण बन गया और बोर्न मैरो में फैल गया और कुछ ही समय में मेरे शरीर में फैल गया. मुझे गैंग्रीन हो गया. खुद को बचाने का एकमात्र तरीका था कि मेरा घुटने तक का पैर काट दिया जाए.

"मैं कुछ नहीं कर सकता था. मैं COVID महामारी से पहले इतनी अच्छी तरह से काम कर रहा था. काम बहुत कम होने लगा और घर पर पैसों की तंगी होने लगी. लोकेन्द्र लगभग एक दशक से मधुमेह से पीड़ित हैं और अभिनेता ने इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्होंने डायबिटीज को कभी गंभीरता से नहीं लिया. "काश मैंने ध्यान रखा होता जब मेरी डायबिटीज लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी.