Jharkhand: झारखंड के गढ़वा में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा के कार्यक्रम में बवाल, कुर्सियां टूटीं, लाठी चार्ज

उन्हें नियंत्रित करने की कोशिशें विफल रहीं तो अक्षरा सिंह मंच से जाने लगीं. अक्षरा सिंह के कार्यक्रम बीच में छोड़ने के बाद महोत्सव में आए लोगों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया. इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद उनके सहयोगी ने जैसे-तैसे उन्हें निकाल कर ले गए। गुस्साए लोगों ने पंडाल में भी तोड़फोड़ की.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Photo Credits: YouTube. Instagram)

झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सनसनी गर्ल अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि भीड़ बेकाबू हो गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने भोजपुरी अभिनेत्री के साथ बदसलूकी कर दी. फिर इस कदर हंगामा हुआ कि पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। कई लोगों को चोटें आई हैं. हंगामे के दौरान सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डाली गईं। अक्षरा सिंह और उनके साथी कलाकारों ने नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ दिया. यह कार्यक्रम सत्ताधारी जेएमएम की ओर से आयोजित किया गया था. यह भी पढ़ें: आशा और दोस्ती की एक खूबसूरत कहानी व्यक्त करती है जैकी श्रॉफ की ये फिल्म 

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सत्ताधारी गठबंधन ने गुरुवार से 'खतियानी जोहार' नामक कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत राज्य के सभी जिलों में रैलियां आयोजित की जा रही हैं. गढ़वा में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य नेताओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया. इसके बाद इसी मंच पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और निशा सिंह का नृत्य-गीत का कार्यक्रम होना था. बताया गया कि भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं तो उसी दौरान वहां उपस्थित लोग बेकाबू हो गए.

कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कई कुर्सियां तोड़ दी. उन्हें नियंत्रित करने की कोशिशें विफल रहीं तो अक्षरा सिंह मंच से जाने लगीं. अक्षरा सिंह के कार्यक्रम बीच में छोड़ने के बाद महोत्सव में आए लोगों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया. इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद उनके सहयोगी ने जैसे-तैसे उन्हें निकाल कर ले गए। गुस्साए लोगों ने पंडाल में भी तोड़फोड़ की.

Share Now

\