Exclusive: Bigg Boss के कॉन्सेप्ट से नाराज हैं जावेद जाफरी, Video में सुनें उनका ये बड़ा बयान

सलमान खान के सबसे चर्चित टीवी शो पर जावेद जाफरी ने क्या कहा आप खुद ही सुनिए...

जावेद जाफरी और सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सभी को हंसाने वाले जावेद जाफरी जल्द ही हॉरर फिल्म 'लुप्त' में नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के काम में व्यस्त जावेद ने हाल ही में लेटेस्टली हिंदी से खास बातचीत की. इसी दौरान उनसे सलमान खान के पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस' के बारे में पूछा गया. तब जावेद ने कहा कि वो इस शो को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं और इसका कॉन्सेप्ट भी उन्हें अच्छा नहीं लगा.

जावेद का कहना है कि इस शो पर इस तरह के माहोल पैदा किए जाते हैं जहां लोगों के भीतर की इ नकारात्मकता निकलकर बाहर आती है और इसे देखकर लोग मजे लेते हैं. इसलिए ये शो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं. भले ही ये अन्य लोगों को पसंद आता होगा लेकिन ये शो उनके टाइप का नहीं.

जावेद का ये बयान आप खुद ही सुनिए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: उर्वशी वाणी की खातिर दीपक ठाकुर ने करवाया मुंडन, पूरा किया करणवीर बोहरा का दिया चैलेंज

बात करें फिल्म 'लुप्त' तो ये एक फैमिली हॉरर फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुराज ने किया है और ये फिल्म में जावेद के साथ विजय राज मिनाक्षी दीक्षित, रिषिना कंधारी, रिषभ चड्ढा और करण आनंद नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Share Now

\