जन्मदिन विशेष: गायक बनने के लिए जगजीत सिंह को भागकर आना पड़ा था मुंबई, जानें वजह

जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था. उन्हें गजल सम्राट के नाम से जाना था. लोगों को उनकी गायकी बहुत पसंद आती थी.

जन्मदिन विशेष: गायक बनने के लिए जगजीत सिंह को भागकर आना पड़ा था मुंबई, जानें वजह
जगजीत सिंह (Photo Credits: Facebook)

जगजीत सिंह (Jagjit Singh) का जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था. उन्हें गजल सम्राट के नाम से जाना था. लोगों को उनकी गायकी बहुत पसंद आती थी. आज भी लोग उनकी गजलें उतने ही शौक से सुनते हैं. जगजीत सिंह के बचपन का नाम जगमोहन था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया. बचपन से ही उन्हें गायकी का काफी शौक था लेकिन उनके पिता की ख्वाहिश थी कि वह IAS बने. जगजीत सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएशन भी की थी लेकिन जब उनका एमए का रिजल्ट आने वाला था, तब वह भागकर मुंबई आ गए थे.

गायक बनने के लिए साल 1965 में जगजीत सिंह मुंबई आए थे. शुरुआत में उन्होंने ऐड फिल्म्स में जिंगल्स गाए. फिर 1967 में जगजीत सिंह की मुलाकात गज़ल गायिका चित्रा से हुई. साल 1967 ने दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. संगीत कार्यक्रमों में दोनों साथ गाया करते थे. साल 1990 में एक कार हादसे में जगजीत सिंह के बेटे विवेक की मौत हो गई थी. इस हादसे से जगजीत और चित्रा को गहरा सदमा लगा था. बेटे की मृत्यु के बाद चित्रा ने गायकी ही छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें:-  पुण्यतिथि विशेष: नुसरत फतेह अली खान थे कव्वाली के बेताज बादशाह जिन्होंने गायकों को सिखा दी मौसिकी

आपको बता दें कि जगजीत सिंह ने 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो', 'प्यार का पहला खत लिखने में वक्त तो लगता है', 'होश वालों को खबर क्या', 'कोई फरियाद', 'होठों से छू लो तुम', 'चिठ्ठी न कोई संदेश' जैसी कई गजलें गाई हैं.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी उनकी गजलें सुनना बेहद पसंद करते थे. 10 अक्टूबर, 2011 को जगजीत सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Birthday Special: 38वें जन्मदिन पर रोहित शर्मा को सलाम! जानिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिटमैन के नाम दर्ज 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Rohit  Shrma Birthday Special: रोहित शर्मा के 37वें जन्मदिन पर जानिए IPL से ICC तक की वो सुनहरी कहानी जिसने भारत को बनाया चैंपियन

Rohit Shrma Birthday Special: 38वें जन्मदिन पर रोहित शर्मा के आईपीएल सफर को सलाम! जानिए हिटमैन कैसे बने मुंबई इंडियंस के सुनहरे युग के असली नायक

Dipika Chikhlia Birthday Special: 'रामायण' की शूटिंग के दौरान जब 'सीता' फेम दीपिका को वास्तव में देनी पड़ी थी 'अग्नि परीक्षा'

\