Sa Re Ga Ma Pa grand finale: जबलपुर की इशिता ने जीता सुरों का खिताब, लिटिल चैंप्स के पांचवे सीजन में भी ले चुकी हैं
सा रे गा मा पा की सबसे छोटी कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा ने सुरों का खिताब अपने नाम कर लिया है. 16 साल की इशिता ने फिनाले में साहिल सोलंकी, तन्मय चतुर्वेदी, ऐश्वर्या पंडित, सोनू गिल और असलम अब्दुल माजिद को हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया...
सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) की सबसे छोटी कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ने सुरों का खिताब अपने नाम कर लिया है. 16 साल की इशिता ने फिनाले में साहिल सोलंकी, तन्मय चतुर्वेदी, ऐश्वर्या पंडित, सोनू गिल और असलम अब्दुल माजिद को हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया. ट्रोफी के साथ उन्हें पांच लाख रुपये और एक हुंडई कार इनाम में मिली.
लखनऊ के तन्मय चतुर्वेदी फर्स्ट रनर अप और अमृतसर के सोनू सेकंड रनर अप रहे. आपको बता दें तन्मय चतुर्वेदी 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में भी भाग ले चुके हैं. इस सीजन के जज वाजिद खान, शेखर रवजियानी और ऋचा शर्मा थे. हमेशा की तरह शो को आदित्य नारायण ने होस्ट किया. फिनाले में 'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे भी पहुंची. इनके अलावा फिनाले पर सुनिधि चौहान, जावेद अली जैसे दिग्गज सिंगर्स ने अपने सुरों के जादू बिखेरे. आइए आपको दिखाते हैं उनकी परफोर्मेंस.
कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए. बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रानी लक्ष्मी बाई और अंकिता झलकारीबाई की भूमिका निभा रही हैं. रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म को रिलीज किया गया.