इश्कबाज एक्ट्रेस अदिति गुप्ता हुई COVID 19 पॉजिटिव, खुद को किया Home Quarantine

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि इस दौरान मेरे पति, दोस्त और परिवार से बेहतर सपोर्ट मिला. मैं अगले और 10 दिन तक खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखूंगी.

अदिति गुप्ता (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ये लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. 30 जून को ही बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके स्टाफ में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि वहीं उनके परिवार का टेस्ट नेगेटिव आया है. ऐसे में अब और सेलेब्स कोरोना की चपेट आ गया है. टीवी शो इश्कबाज की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता (Aditi Gupta) COVID 19 पॉजिटिव पाई गई है. इस बात की जानकारी खुद अदिति ने दी है.

टैलीचक्कर से खास बात करते हुए अदिति ने बताया कि जैसे ही उन्होंने महसूस किया कि उनका स्वाद खो गया है. उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया. जिसके बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मैंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन ही रखना सही समझा क्योंकि मैं Asymptomatic थी. पिछले 7 से 8 दिन हो चुके है और मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है. अब मेरा स्वाद की महसूस करने की शक्ति वापस आ चुकी है.

तो वहीं एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि इस दौरान मेरे पति, दोस्त और परिवार से  बेहतर सपोर्ट मिला. मैं अगले और 10 दिन तक खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखूंगी. मैं बेहतर तरीके से खा रही हूं और बराबर दवाई ले रही हूं. ऐसे में सभी से कहूंगी की पैनिक ना हो. मैं भी शुरू में डर गई थी. लेकिन सही दवा और पॉजिटिव अप्रोच के चलते ठीक हो रही हूं. मैं भी जब नार्मल होना चाहती हूं.

Share Now

\