अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक फोटो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दीपिका को प्रसिद्ध 'स्टार वार्स' (Star Wars) फ्रेंचाइजी के फिक्शनल किरदार के आधार पर चिउबाक्का कह दिया.
दीपिका ने सोमवार को न्यूयार्क के मेटगाला 2019 (MET Gala 2019) में शिरकत की थी. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की. तस्वीर में वह ड्रेसिग मिरर के सामने बैठी हैं.
ईशान ने दीपिका की इस मिरर सेल्फी की तुलना 'चिउबाक्का' से की है.
उन्होंने लिखा, 'चिउबाक्का क्या ये तुम हो?'
वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की फिल्म 'छपाक' (Chhapak) में नजर आने वाली है.