PM नरेंद्र मोदी बायोपिक में इस बात को लेकर नाराज हैं सलमान खान?

मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की नाराजगी के पीछे की वजह ऐश्वर्या राय बच्चन बताई जा रही हैं

नरेंद्र मोदी और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक को लेकर काम जोरों शोरों से चल रहा है. हाल ही में ये फिल्म अपने एक पोस्टर के चलते विवादों में आ गई थी. म्यूजिक कंपोजर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और समीर ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म के पोस्टर्स में म्यूजिक कंपोजर्स के क्रेडिट रोल में उनका नाम शामिल किया गया है जबकि उन्होंने इसके लिए म्यूजिक दिया ही नहीं है.

इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने बयान जारी करते हुए बताया कि फिल्म '1947: अर्थ' के सॉन्ग 'इश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' के सॉन्ग 'सुनो गौर से दुनियावालों' को इस फिल्म में यूज किया गया है. इसलिए इसके ओरिजिनल म्यूजिक कंपोजर्स को क्रेडिट दिया गया है. अब मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, सलमान खान इस फिल्म के मेकर्स से नाराज हैं.

दरअसल इस फिल्म में उनपर फिल्माया हुआ सॉन्ग 'सुनो गौर से दुनियावालों' इस्तेमाल किया जा रहा है. अब ये गाना पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पर फिल्माया जाएगा. ये बात तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय के चलते विवेक के साथ हुए विवाद के बाद अब वो उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करते.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं था. बाद में उनके कुछ करीबियों ने उन्हें इसके बारे में बताया. सलमान का म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का साथ काफी पुराना रिश्ता है और वो इस बात को समझते हैं कि किसी भी सॉन्ग को कहीं भी उपयोग करने का हक़ म्यूजिक कंपनी के पास होता है. इसलिए वो अब इस मुद्दे में पड़ना नहीं चाहते.

इसी के साथ सलमान का पीएम मोदी के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं. ऐसे में सलमान अब इस बात को बढ़ाना नहीं चाहते और इसलिए इस विषय पर शांत हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है और ये फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\