Exclusive: क्या बॉलीवुड म्यूजिक पर हावी हो रहा है रीमिक्स और रैप कल्चर? जानें गीतकार इरशाद कामिल का जवाब, देखें Video

जाने माने फिल्मी गीतकार इरशाद कामिल ने रीमिक्स और रैप कल्चर को लेकर दिया ये खास बयान, आप भी सुनें

इरशाद कामिल (Photo Credits: File Photo)

इरशाद कामिल (Irshad Kamil) बॉलीवुड और इंडियन सिनेमा से जुड़े वो शख्सियत हैं जिनका काम दर्शकों के दिलों तक पहुंच रहा है. फिल्मी गीतकार इरशाद कामिल ने मनोरंजन जगत को कई ऐसे गीत दिए जिसने बेशुमार सफलता हासिल की. हाल ही में उन्होंने अपनी नई किताब 'काली औरत का ख्वाब' लॉन्च किया जिसमें उन्होंने अपने संघर्षभरे करियर और अपने गानों के पीछे की कहानी को बयां किया है.

इस किताब को लेकर लेटेस्टली हिंदी से हुई खास बातचीत में उनसे फिल्म इंडस्ट्री में रीमिक्स और रैप कल्चर को लेकर भी सवाल किया गया. जब इरशाद से पूछा गया कि क्या रीमिक्स और रैप गानों ने देश के पारम्परिक और साहित्यिक से जुड़े गानों की एहमियत को कम कर दिया है? तो उन्होंने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया. इरशाद ने कहा, "मैं अक्सर अपने गानों में जो लिखता हूं और जो मैसेज लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं वो उन तक पहुंच रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि हमारी पारम्परिक भाषा और यहां के साहित्य की एहमियत कम हुई है वरना मेरे गानों को इस तरह का रिस्पोंस नहीं मिलता.

इस वीडियो में देखिए इरशाद ने इस सवाल पर क्या कुछ कहा.

आपको बता दें कि 'रॉकस्टार' 'तमाशा', और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्मों के लिए गानें कंपोज करने वाले इरशाद ने शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म 'जीरो' के लिए गानें कंपोज किए हैं. फिल्म से उनके सॉन्ग 'मेरे नाम तू' को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद आज फिल्म से कैटरीना कैफ के सॉन्ग 'हुस्न परचम' को रिलीज किया गया.

Share Now

\