कैंसर से पीड़ित इरफान खान के फैंस के बड़ी खबर, सुनकर नहीं होगा यकीन
इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं जिसके चलते बीते काफी समय से लंदन में उनका इलाज चल रहा है
इरफान खान (Irrfan Khan) के फैंस के लिए ये खबर बेहद खास है. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) नामक घटक बीमारी से जूझ रहे इरफान अब एक बार फिर जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर सकते हैं. उनकी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल (Hindi Medium Sequel) की शूटिंग का काम इस महीने 22 फरवरी से शुरू होगा और इसके लिए इरफान भी अब काम पर लौटने को तैयार हैं.
पिंकविला पर छपी एक खबर के अनुसार, फिल्म 'हिंदी मीडियम' सीक्वल के लिए इरफान ने अपनी मंजूरी दे दी है. फिल्म के मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर खासतौर पर इरफान से मिलने लंदन पहुंचे और वहां उन्हें इसकी स्क्रिप्ट सुनाई. इसके बाद इरफान ने उन्हें इस फिल्म में काम करने के लिए अपनी हामी भी भर दी. अब इस फिल्म के लिए कोस्ट्यूम डिजाइनर्स इरफान के कोस्ट्यूम्स पर भी काम कर रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि इरफान मुंबई (Mumbai) लौट आए हैं और यहां एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.
बात करें हिंदी मीडियम सीक्वल की तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक माता-पिता को अपने बच्चे को बढ़िया स्कूल में दाखिल कराने के लिए मुश्किलों से गुजरना पड़ता है.
आपको बता दें कि पिछले साल इरफान ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया था कि वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसके लिए वो लंदन (London) अपना इलाज कराने जा रहे हैं और जल्द ठीक होकर लौटेंगे. तभी से ही उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं.