IND vs PAK, CWC 2019 : टीम इंडिया की जीत के बाद सलमान खान ने दी बधाई तो विवेक ओबेरॉय ने ऐसे लिए मजे
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी पाकिस्तान पर इंडिया को मिली इस बड़ी जीत पर अपने अंदाज में बधाई दी. विवेक ने एक बाद एक कई ट्वीट करके खूब मजे लिए.
रविवार को वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर पड़ोसी देश को शिकस्त देकर कभी ना हारने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. पाकिस्तान पर भारत को मिली इस बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के पोस्ट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) और अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी पीछे नहीं रहें. पाकिस्तान पर इंडिया को मिली इस बड़ी जीत पर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में बधाई दी.
दरअसल इस समय सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म भारत (Bharat) अपना दम दिखा रही हैं. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) ने अपने ट्विटर अकाउंट से उसी अंदाज में बधाई दी. सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई हो टीम भारत...भारत की तरफ से.
तो वहीं अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने टीम इंडिया के मैच के शुरू होने के साथ ही मैच के खत्म होने तक एक बाद एक कई ट्वीट करके पाकिस्तान के मजे लिए.
आपको बता दे कि टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.
तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था. तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.