आज होगी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की रॉयल वेडिंग, जाने इस ग्रैंड सेरेमनी से जुड़ी खास बातें
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण काफी समय तक डेट करने के बाद आज आखिरकार एक दूसरे के हो जाएंगे
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज शादी करने जा रहे हैं. इस दिन का उनके परिवार और फैंस को बेसब्री से इंतजार था. उनकी शादी को लेकर तैयारियां भी बेहद शानदार ढंग से की गई है. इटली के कोमो लेक स्थित 'Villa del Balbianello' नामके इस विला में शादी समरोह आयोजित की गई है. हम आपको इस शादी से जुड़ी बेहद अहम बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको मालूम होना चाहिए.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ट्विटर के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया था कि परिवार के आशीर्वाद से उनकी वेडिंग सेरेमनी 14 और 15 नवंबर को रखी गई है.
ये भी पढ़ें: यहां होगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की रॉयल वेडिंग, देखें 360 डिग्री HD फोटोज
नवंबर के पहले हफ्ते से ही रणवीर और दीपिका के परिवारवालों ने शादी की रस्में अदा करना शुरू कर दी थी.
शादी इटली के कोमो लेक स्थित 'Villa del Balbianello' विला में रखी गई है.
शादी में केवल 30 लोग मौजूद होंगे जो इस ग्रैंड वेडिंग का भरपूर आनंद लेंगे और यहां उनका शाही अंदाज में स्वागत किया जाएगा.
शादी के लिए दीपिका ने मुंबई के एक स्टोर से करोड़ों के गहने खरीदे थे.
शादी के बाद मुंबई और बैंगलोर में रिसेप्शन सेरेमनी रखी जाएगी. मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी गई जिसके लिए संजय लीला भंसाली समेत अन्य करीबी लोगों को निमंत्रण दिया जा चुका है.
रणवीर और दीपिका ने गुजारिश की है कि शादी में उन्हें तोहफा न देकर वो सामाजिक संस्था 'द लिव लव लाफ' फाउंडेशन को अपनी ओर इच्छित राशि दान में दें.