IIFA Awards 2024: टीवी पर कब और कहां देखें आयफा अवार्ड्स? शाहरुख खान, विक्की कौशल, रेखा और अन्य बॉलीवुड सितारों का जलवा

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स यानी IIFA अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन इस साल अबू धाबी, UAE में 27 से 29 सितंबर तक किया गया था. तीन दिनों तक चले इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया.

IIFA Awards 2024: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स यानी IIFA अवार्ड्स 2024 का भव्य आयोजन इस साल अबू धाबी, UAE में 27 से 29 सितंबर तक किया गया था. तीन दिनों तक चले इस इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया. समारोह में आईफा उत्सव 2024, आईफा रॉक्स और आईफा अवार्ड्स के जरिए साउथ इंडियन और हिंदी सिनेमा के साथ-साथ बॉलीवुड म्यूजिक और तकनीकी अवार्ड्स को भी सम्मानित किया गया.

इस साल के IIFA अवार्ड्स के मंच पर शाहरुख खान ने होस्टिंग में वापसी की और उनकी फिल्म 'जवान' (2023) के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर (मेल) का अवार्ड मिला. विक्की कौशल और करण जौहर भी इस बार मुख्य होस्ट के रूप में मंच पर नजर आए. वहीं, बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवार्ड रानी मुखर्जी को 'मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' (2023) में उनके शानदार अभिनय के लिए मिला. दर्शकों ने IIFA के मंच पर शाहरुख और रानी की केमिस्ट्री का भरपूर आनंद लिया.

 

IIFA अवार्ड्स 2024 10 नवंबर को ZEE TV पर:

समारोह में भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया. इस साल का IIFA समारोह अब दर्शकों के लिए टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. IIFA और ZEE ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि IIFA अवार्ड्स 2024 का प्रसारण ZEE TV पर रविवार, 10 नवंबर 2024 को रात 8 बजे होगा.

आईफा के इस सीजन में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी IIFA उत्सव 2024 में ‘पोन्नियिन सेलवन-II’ के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवार्ड दिया गया, जो उनके निर्देशन में मणिरत्नम की फ़िल्म थी. वहीं, IIFA रॉक्स 2024 में शंकर-एहसान-लॉय के साथ शिल्पा राव, करण औजला और हनी सिंह जैसे नामी संगीतकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. अगला IIFA अवार्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर, राजस्थान में 7 से 9 मार्च तक होगा. इस बार IIFA डिजिटल कंटेंट अवार्ड्स 2025 का आयोजन भी जयपुर में ही किया जाएगा.

Share Now

\