वॉर के सीक्वल की तैयारी में है यशराज फिल्म्स? ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ ने दिया बड़ा बयान
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ (Photo Credits: Youtube)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन पैक्ड फिल्म 'वॉर' (War) अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने पहले दिन ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 51.60 करोड़ की इनकम दर्ज की है. उस फिल्म में टाइगर और ऋतिक के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) भी नजर आए. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह था और इसे देखने के बाद अब इसके सीक्वल को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है.

'वॉर' के दूसरे पार्ट को लेकर बात करते हुए टाइगर श्रॉफ ने पिंकविला से कहा, "हम ये देखने का इंतजार कर रहे हैं कि 'वॉर' को दर्शकों से कैसा रिस्पोंस मिलता है. हां, इसके दूसरे पार्ट के बनने के चांसेस जरूर हैं."

इसी के साथ ऋतिक ने भी फिल्म के सीक्वल (War Sequel) को लेकर बात करते हुए कहा, "इंशाअल्लाह, उम्मीद तो यही है. लेकिन इसका फैसला लोगों को करना है कि क्या वो इसे दुबारा देखना चाहेंगे. तो फिल्म के आंकड़े देखने के बाद हमें इसका अंदाजा हो जाएगा और लोगों के प्रेम के साथ हम इसका सीक्वल बना सकते हैं."

आपको बता दें कि फिल्म के अंतिम सीन्स को देखने के बाद दर्शकों में इस बात को लेकर उत्साह बढ़ गया है कि फिल्म में कबीर का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन अपनी कहानी को आगे लेकर जाएंगे या नहीं.

फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के साथ रिलीज हुई. लेकिन 'वॉर' के आगे इस फिल्म का जादू फीका पड़ गया. एक तरफ जहां 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' (Sye Raa Narasimha Reddy) ने पहले दिन 2.60 करोड़ कमाए वहीं 'वॉर' ने 51.60 का कलेक्शन किया.

अब दर्शकों को इंतजार है इस फिल्म के दूसरे पार्ट का और इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की सफलता को मद्देनजर रखते हुए यशराज फिल्म्स कुछ ही समय में इसकी घोषणा कर सकती है.