दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट करने की खबर पर बौखलाए ऋतिक रोशन, ट्विटर पर लगाई फटकार
दिशा पटानी और ऋतिक रोशन को लेकर मीडिया में ये खबर तेजी से फैल रही थी जिसके चलते ट्विटर पर उन्होंने ये सवाल किया है
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के लिए ये समय काफी दिक्कतों से भरा हुआ नजर आ रहा है. अभी खबर आई थी कि चेन्नई में धोखाधड़ी के आरोप के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद ऋतिक की पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक खबर फैलाई गई जिसके चलते वो बेहद नाराज हो उठे हैं. मीडिया में खबर थी कि ऋतिक ने टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट किया जिसके कारण दिशा ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. बताया गया कि दिशा और ऋतिक यशराज फिल्म्स की डांस एक्शन फिल्म में एक साथ नजर आनेवाले थे.
लेकिन ऋतिक की हरकत के चलते दिशा ने इस फिल्म से अपने हाथ खड़े कर लिए. इस खबर को एक पॉपुलर मीडिया हाउस ने ट्विटर पर शेयर किया. इस खबर को पढ़ते ही ऋतिक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच. उन्होंने उस पब्लिकेशन को फटकार लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, “मेरे प्यारे पत्रिका जी, कसरत करते हो? थोड़ा जिम भी जाओ. दिमाग से कचरा निकल जाएगा. खासकर 20 डोंकी किक्स और 20 मंकी रोल और 2 डॉग जंप आपके लिए सही रहेगा. जरूर कीजिएगा. गुड लक. गुड डे और लव यूं टू.”
ये भी पढ़ें: चेन्नई: ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसके बाद एक और मीडिया पब्लिकेशन पर तंज कसते हुए ऋतिक ने कहा, “भास्कर भाईसाहब? कहां हो? हाल चाल? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान की प्रगति के लिए मेरी तरफ से यह ट्वीट. अगली बार सीधे बोल देना की हेल्प चाहिए.”
ऋतिक ने गुस्सा व्यक्त करने की जगह कटाक्ष का प्रयोग करते हुए अपनी बात रखी और उन खबरों को गलत ठहरा दिया.