ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक-दूसरे को चैलेंज करते दिखे ये एक्शन हीरोज
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का नया पोस्टर सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करे ये दोनों स्टार एक दूसरे को चैलेंज करते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड (Bollywood) के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अब एक दूसरे को चैलेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें टाइगर और ऋतिक एक दूसरे को सोशल मीडिया पर चुनौती दे रहे हैं. यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी इस फिल्म का हाल ही में टीजर सामने आया था. जो काफी इंटरस्टिंग था. फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर भी लीड रोल हैं. फिल्म के इस पोस्टर में ये दोनों हाथों में गन में लिए दिखाई दे रहे हैं.
एक तरफ ऋतिक ने जहां पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘ये एक जंग है. मेरा एक्शन मेरे शब्दों से ज्यादा बोलेगा टाइगर श्रॉफ. 2 अक्टूबर को मिलते हैं. यह भी पढ़े: रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर साधा निशाना, कहा- कंगना को अपना गुरु मानकर रोज पूजा करो
तो वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी जवाब में लिखा कि ‘इस जंग में केवल एक ही जीत सकता. क्या ऋतिक रोशन आप सबकुछ हारने के लिए तैयार हैं?
आपको बता दे कि फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का एक खतरनाक एक्शन सीन पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' (Serra da Estrela) पर शूट किया है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने एक बयान में कहा, "एक बड़े एक्शन चेज सीक्वेंस के लिए उन्हें सुपरबाइक्स को पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' पर हाईस्पीड में दौड़ाना पड़ा."
निर्देशक ने आगे कहा, "यह हॉलीवुड की सभी बड़ी एक्शन फिल्मों की तरह ही यह समान रूप से आश्चर्यजनक दृश्य है. सीक्वेंस करने के लिए और इन सुपरफास्ट बाइक्स को चलाने के लिए ऋतिक और टाइगर ने जरूरी प्रशिक्षण लिया." समुद्री तल से 'सेरा दा एस्ट्रेला' की ऊंचाई 1,993 मीटर (6,539 फीट) है.
फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने किया है. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.