ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पछाड़ ऋतिक और टाइगर की ‘वॉर’ बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म, कमा लिए इतने करोड़ रुपए
पिछले साल ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देशभर के 5000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने 51 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. लेकिन महज 4000 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 53 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (War) का ऑफिसियल कलेक्शन अब सामने आ चुका है और फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कमाई की है. इस कमाई के साथ ही इस फिल्म ने आमिर खान (Aamir Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (Thugs of Hindostan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल पिछले साल आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देशभर के 5000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसने 51 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. लेकिन महज 4000 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म वॉर ने 53 करोड़ से अधिक की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया हैं.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म के इस कलेक्शन को सबके सामने लाया हैं. तरण ने बताया कि वॉर के हिंदी वर्जन ने 51.60 करोड़ की कमाई की है. जबकि तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 करोड़ की. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 53.35 करोड़ हो चुका हैं. इस रिकॉर्ड कमाई के साथ ये फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. नेशनल हॉलिडे पर कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म. इसके साथ ही ऋतिक और टाइगर सहित यशराज फिल्म्स की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई हैं.
आपको बता दे कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने वॉर का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं. हालांकि दोनों ने फिल्म का साथ नहीं बल्कि अलग अलग प्रमोशन किया. क्योंकि निर्माता उनकी ऑन-स्क्रीन दुश्मनी को ऑफ-स्क्रीन भी दर्शाना चाहते थे. उनका ये फ़ॉर्मूला कामयाब होता दिखाई दे रहा है. लेटेस्टली हिंदी ने भी ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म को 3 स्टार दिए हैं.