दूसरे विश्व युद्ध पर बन रही फिल्म 'डिस्ट्रॉयर' का निर्देशन करेंगे मेल गिब्सन
अभिनेता-निर्देशक मेल गिब्सन द्वितीय विश्व युद्ध ड्रामा 'डिस्ट्रॉयर' डायरेक्शन करेंगे
अभिनेता-निर्देशक मेल गिब्सन द्वितीय विश्व युद्ध ड्रामा 'डिस्ट्रॉयर' को निर्देशित करेंगे। वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, 2016 में फिल्म 'हैक्सो रिज' के लिए ऑस्कर नामांकन पाने के बाद उनकी यह पहली बतौर निर्देशक फिल्म होगी।
'डिस्ट्रॉयर' का निर्माण गियान्नी नुन्नारी हॉलीवुड गैंग प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म जॉन वुकोविट्स की पुस्तक 'हेल फ्रॉम द हेवंस : द एपिक स्टोरी ऑफ द यूएस लॉफी एंड वल्ड वॉर 2 ग्रेटेस्ट कामीकाजे एटैक' पर आधारित है।
रोसालिंड रॉस ने फिल्म की कहानी लिखी है। कहानी अप्रैल 1945 को ओकिनवा युद्ध पर केंद्रित है। कहानी उस वक्त की है जब जहाज ने कई कामीकेज हमले का सामना किया था और 'द शिप देट वुड नॉट डाई' की यह ख्याति हासिल की थी।
वुकोविट्स ने जहाज पर बचे लोगों के निजी साक्षात्कार का प्रयोग किया है, जिनमें चालक दल और नाविकों का संस्मरण शामिल है। इनका प्रयोग युद्ध के वक्त के हालात को जानकार कहानी रचने के लिए किया गया था।