RIP Chadwick Boseman: 'कैप्टेन मार्वल' ब्री लार्सन और मार्वल स्टूडियोज ने इमोशनल नोट लिखकर चैडविक बोसमैन को दी श्रद्धांजलि, फैंस ने ट्रेंड किया 'Wakanda Forever'
मशहूर हॉलीवुड एक्टर चैडविक बोसमैन का 28 अगस्त को कोलोन कैंसर के चलते निधन हो गया. उनके निधन की खबर से उनके परिवार समेत पूरे हॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर है. मार्वल स्टूडियोज की फिल्म 'ब्लैक पैंथर' में अपने किरदार के लिए उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
RIP Chadwick Boseman: मशहूर हॉलीवुड एक्टर चैडविक बोसमैन का 28 अगस्त को कोलोन कैंसर के चलते निधन हो गया. उनके निधन (Death) की खबर से उनके परिवार समेत पूरे हॉलीवुड और फैंस के बीच शोक की लहर है. मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्म 'ब्लैक पैंथर' (Black Panther) में अपने किरदार के लिए उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उनके निधन की खबर प्राप्त होने के बाद मार्वल स्टूडियो और इसकी पूरी टीम भी सदमे में है.
मार्वल स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखकर एक्टर को भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी है. उन्होंने लिखा, "हमारा दिल टूट चूका है और उनके चैडविक बोसमैन के परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं. आपकी लिगेसी इसी तरह से बरकरार रहेगी. रेस्ट इन पीस."
कैप्टेन मार्वल स्टार ब्री लार्सन (Brie Larson) ने भी चैडविक को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखा और कहा, "चैडविक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें शक्ति और शांति की उर्जा आती थी. वो अपने से ज्यादा और चीजों के लिए सदा खडे रहते थे. जो हमेशा वक्त निकालकर ये जरूर देखते थे कि आप क्या कर रहे हैं और आपको प्रोत्साहित करते थे. मेरे पास उनकी जो यादें हैं उसके लिए मैं गर्व महसूस करता हूं. वो बातें, वो हंसी. मेरा दिल तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ है. तुम्हें हमेशा याद किया जाओगे और लोग तुम्हें कभी नहीं भूलेंगे. तुमारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त."
आज सुबह चैडविक बोसमैन की टीम ने घोषणा करते हुए बताया कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर के सामने आते हैं फैंस सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करके उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने लगे. फिल्म 'ब्लैक पैंथर' के मशहूर वाक्य 'वाकांडा फॉरएवर' (Wakanda Forever) को ट्रेंड करके लोगों ने उन्हें ट्विटर पर अंतिम विदाई दी है.