जेनिफर एनिस्टन के लिए रीज विदरस्पून ने लिखा भावुक नोट, सोशल मीडिया थ्रोबैक पिक्चर के साथ शेयर किया पोस्ट

हाल ही में 'द मॉर्निग शो' के पहले सीजन का समापन हो गया और इसके कलाकार बेहद भावुक हो गए विशेष रूप से अभिनेत्री रीज विदरस्पून. 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, सीरीज के समापन को सेलिब्रेट करते हुए रीज ने न्यूयॉर्क में सेट पर आखिरी दिन की ली गई थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए सह-कलाकार जेनिफर एनिस्टन की खूब तारीफ की.

जेनिफर एनिस्टन और रीज विदरस्पून (Photo Credits: IANS)

हाल ही में 'द मॉर्निग शो' (The Morning Show) के पहले सीजन का समापन हो गया और इसके कलाकार बेहद भावुक हो गए विशेष रूप से अभिनेत्री रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon). 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, सीरीज के समापन को सेलिब्रेट करते हुए रीज ने न्यूयॉर्क में सेट पर आखिरी दिन की ली गई थ्रोबैक पिक्चर को शेयर करते हुए सह-कलाकार जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की खूब तारीफ की.

रीज ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, "यह 'द मॉर्निग शो' की शूटिंग का आखिरी दिन रहा, जेनिफर एनिस्टन के साथ काम करने की यादें कितनी खूबसूरत हैं उसे बयां करने के लिए मेरे पास पर्याप्त हग्स, हॉर्ट इमोजी या शब्द नहीं हैं. मैं जिन लोगों को जानती हूं उनमें से कड़ी मेहनत करने वालों में से वह एक हैं. हम सभी भावुक हो रहे हैं."

यह भी पढ़ें: जेनिफर एनिस्टन ने सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल का दिया मजेदार जवाब, देखें पोस्ट

रीज ने सहयोग और योगदान देने के लिए पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लेखकों, निर्माताओं, कलाकारों, कैमरा आपरेटर्स, असिस्टेंट, सेट और कॉस्ट्यूम डिजाइनरों का आभार जताया.

Share Now

\