Oscars 2024 Winners List: सिलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर तो एमा स्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां पर देखें ऑस्कर विजेताओं की पूरी लिस्ट!

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक,ऑस्कर अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. आइए जानते हैं इस साल कौन से कलाकारों और फिल्मों ने अपने नाम ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दर्ज करवाए. जिनी किमेल इस सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं.

Oscars Photo Credits : x

Oscars 2024 Winners List: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ऑस्कर अवार्ड्स का आगाज हो चुका है. आइए जानते हैं इस साल कौन से कलाकारों और फिल्मों ने अपने नाम ये प्रतिष्ठित पुरस्कार दर्ज करवाए.जिनी किमेल इस सेरेमनी को होस्ट कर रहे हैं. पिछले साल बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में एसएस राजामौली की मूवी RRR के गाने नाटू नाटू को मिला था. वहीं, दूसरा बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटिगरी में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को दिया गया था. इसके अलावा, दीपिका पादुकोण प्रेजंटर थीं. 96वें अकादमी पुरस्कार को लेकर आखिरकार दुनियाभर के सिनेमा लवर्स का इंतजार आज खत्म हो गया है. किन सितारों ने और फिल्मों ने ऑस्कर अपने नाम किया इसकी पूरी लिस्ट आप यहां पर देख सकते हैं. Oscars 2024: The Boy and the Heron ने जीता सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार!

बेस्ट पिक्चर - ओपेनहाइमर, ओपेनहाइमर ने रचा इतिहास बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर किया अपने नाम

बेस्ट एक्ट्रेस - ऐमा स्टोन (पुअर थिंग्स)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन अवॉर्ड विजेता - क्रिस्टोफर नोलन

बेस्ट एक्टर - सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड 'दा वाइन जॉय रैंडोल्फ' को (द होल्डओवर्स)

'बार्बी' ने जीता एक और पुरस्कार Billie Eilish और Finneas O'Connell ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड किया अपने नाम

'ओपेनहाइमर' ने एक और ऑस्कर किया अपने नाम, Ludwing Goransson को मिला बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए अवॉर्ड

देखिए रेड कार्पेट की खूबसूरत तस्वीरें

बेस्ट साउंड विजेता - 'द जोन ऑफ द इंट्रेस्ट'

Tarn Willer और Johnnie Burn ने जीता पुरस्कार

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म विजेता -  'द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर'

'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड किया अपने नाम

'20 डेयज इन मरीपोल' ने जीता बेस्ट डॉक्यमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड

 

'द लास्ट रेपेयर शॉप' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन का पुरस्कार ओपेनहाइमर की झोली में

जापानी फिल्म 'गॉडजिला माइनस वन' को विजुअल इफैक्ट्स कैटेगरी में मिला अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विजेता - रॉबर्ट जूनियर डॉनी (ओपेनहाइमर )

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले विनर - एनॉटमी ऑफ अ फॉल

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल विनर- डावाइन जॉय रेंडॉल्फ (द होल्डोवर्स)

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म विनर - वॉर इज ओवर- इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म विजेता - द जेनो ऑफ द इंट्रेस्ट

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन विजेता - पुअर थिंग्स

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल विजेता - पुअर थिंग्स

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले विजेता - अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म विजेता - द बॉय एंड हेरोन

 

Share Now

\