'FRIENDS' सीरीज को फिर से शुरू करने की कोई योजना नहीं: सह-निर्माता मार्टा कॉफमैन
'फ्रेंड्स' की सह-निर्माता मार्टा कॉफमैन ने बताया कि इस शो को दोबारा शुरू करने या फिर इसके रियूनियन की कोई योजना नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, शो के 25वें सालगिरह के दौरान आयोजित की गई एक पैनल डिसक्शन में कॉफमैन ने सीरीज को फिर से बनाने या इसके रियूनियन की संभावनाओं पर खुल कर बात की. बता दें कि 22 सितंबर 1994 में शुरू हुआ यह शो 6 मई, 2004 तक प्रसारित हुआ था.
'फ्रेंड्स' (Friends) की सह-निर्माता मार्टा कॉफमैन (Marta Kauffman) ने बताया कि इस शो को दोबारा शुरू करने या फिर इसके रियूनियन की कोई योजना नहीं है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शो के 25वें सालगिरह के दौरान आयोजित की गई एक पैनल डिसक्शन में कॉफमैन ने सीरीज को फिर से बनाने या इसके रियूनियन की संभावनाओं पर खुल कर बात की.
सह-निर्माता डेविड क्रेन (David Crane) और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर केविन ब्राइट (Kevin S. Bright) के साथ डिसक्शन में शामिल हुई कॉफमैन ने कहा, "हम कोई रियूनियन शो नहीं करने जा रहे हैं."
यह भी पढ़ें : जब ‘फ्रेंड्स’ के किरदार जोई के साथ सेट पर हुआ था कुछ ऐसा किस्सा जिसे जानकर आप भी कहेंगे ‘छी!’
कॉफमैन ने विस्तारपूर्वक बताया, "इसके दो कारण हैं. इनमें एक कारण यह है कि हम रियूनियन इसलिए नहीं करेंगे, क्योंकि इस शो में आपके जीवन के एक वक्त को दिखाया गया है, जब आपके दोस्त ही आपका परिवार होते हैं. और जब वास्तव में आपका परिवार बन जाता है, तब चीजें बदल जाती हैं. दूसरी वजह यह है कि हम उसी बीट पर नहीं जाना चाहते हैं, जहां पहले ही जा चुके हैं. "
इस पर क्रेन ने कहा, "हम जब चाहते थे, तब हमने शो किया. अब अगर इस दौर में आप उन किरदारों को दोबारा जीवंत नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अब उनमें वो बात नहीं रही." 22 सितंबर 1994 में शुरू हुआ यह शो 6 मई, 2004 तक प्रसारित हुआ था.