PHOTOS: Michael Jackson की मौत के 11 साल बाद बिकी उनकी ये आलीशान प्रॉपर्टी, बदले में मिली इतनी बड़ी कीमत!

ग्लोबल आइकॉन और पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत के तकरीबन 11 साल के बाद कैलिफोर्निया के नेवरलैंड रांच (Neverland Ranch, California) स्थित उनकी प्रॉपर्टी को बेच दिया गया है.

माइकल जैक्सन और उनकी प्रॉपर्टी (Photo Credits: Instagram)

Michael Jackson's Neverland Ranch Property Sold: ग्लोबल आइकॉन और पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत के तकरीबन 11 साल के बाद कैलिफोर्निया के नेवरलैंड रांच (Neverland Ranch, California) स्थित उनकी प्रॉपर्टी को बेच दिया गया है. इसे रॉन बर्कल (Ron Burkle) नाम के एक बिजनससमैन ने खरीदा है. रॉन बर्कल अमेरिका के अरबपति हैं जो अब माइकल की इस प्रॉपर्टी के नए मालिक हैं.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल जैक्सन की ये प्रॉपर्टी 2700 एकड़ में फैली हुई है और Los Olivos (Santa Barbara) में स्थित है. बर्कल इस प्रॉपर्टी को काफी फायदेमंद मानते हैं. इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने 161 करोड़ रूपए चुकाए. यानी इसके लिए उन्होंने 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है.

देखें इस आलीशान प्रॉपर्टी की ये फोटोज: 

ये भी पढ़ें: King Of Pop माइकल जैक्सन पर बनेगी बायोपिक, फिल्म प्रोड्यूसर ग्राहम किंग को मिले अधिकार

ये भी पढ़ें: माइकल जैक्सन को पहले से पता था कि कोरोना वायरस जैसी कोई महामारी जरूर आएगी, एक्स बॉडीगार्ड ने किया खुलासा

साल 2016 में इस प्रॉपर्टी की कीमत 100 मिलियन डॉलर आंकी गई थी और एक साल बाद इसे घटाकर 67 मिलियन पर तय किया गया था. इस प्रॉपर्टी में 12,500 स्क्वायर फूट की मेन रेजिडेंस और 3700 स्क्वायर फीट के पूल हाउस का अलावा अलग से 50 सीट की मूवी थिएटर और डांस स्टूडियो भी है. इसी के साथ इसमें डिज्नी स्टाइल ट्रेन स्टेशन, एक फिरे हाउस और खलिहान भी है.

Share Now

\