लॉस एंजेलिस: टीवी रियलिटी शो स्टार किम कार्दाशियां (Kim Kardashian) और रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपने चौथे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं. वे सरोगेसी की मदद से एक लड़के के माता-पिता बनेंगे. साप्ताहिक पत्रिका 'यूज' के नए संस्करण में कई सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है. इसी पत्रिका ने पिछले साल अगस्त में जानकारी दी थी कि इस जोड़े ने अपना तीसरा बच्चा भी सेरोगेसी से पैदा किया था, जिसका नाम शिकागो है और वह 11 महीने का है.
यह भी पढ़ें: किम की Hot तस्वीरें कान्ये को नही आती हैं पसंद
उस समय उन्होंने एक भ्रूण को सुरक्षित रखा था, जो लड़का था. सूत्र ने बताया कि वह बच्चा अब मई की शुरुआत में पैदा होगा. शिकागो के अलावा इस जोड़े को दो और बच्चे नॉर्थ (North) (5) और सेंट (Saint) (3) हैं. एक अन्य सूत्र ने बताया कि 38 वर्षीय किम हमेशा से चार बच्चे चाहती थीं.