'सिटी ऑफ फायर' और 'एसिस गो प्लेसिस 4' हिट फिल्में दे चुके निर्देशक रिंगो लैम का निधन
'सिटी ऑफ फायर' (City of Fire) और 'एसिस गो प्लेसिस 4' जैसी हिट फिल्में दे चुके एक्शन डायरेक्टर रिंगो लैम (Director Ringo Lam) का निधन हो गया है. वह 63 वर्ष के थे......
हॉन्ग कॉन्ग: 'सिटी ऑफ फायर' (City of Fire) और 'एसिस गो प्लेसिस 4' जैसी हिट फिल्में दे चुके एक्शन डायरेक्टर रिंगो लैम (Director Ringo Lam) का निधन हो गया है. वह 63 वर्ष के थे. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, हांगकांग (Hong Kong) के मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि निर्देशक को उनकी पत्नी ने बिस्तर पर अचेत पाया.
उनके बचपन का नाम लिन लिंगडॉन्ग (Lin Lingdong) था. वर्ष 1986 की 'सिटी ऑन फायर' को लैम की ऐतिहासिक फिल्म माना जाता है क्योंकि इसके लिए उन्होंने हांगकांग फिल्म अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब हासिल किया. वह कई फिल्मों में लेखन, निर्माण और अभिनय भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मौत से पहले इस गायक को थी अपनी हत्या होने की आशंका लेकिन ऐसे गई जान
'सिटी ऑफ फायर' की रिलीज से पहले उन्होंने एक साक्षात्कार में दक्षिण चीन मॉर्निग पोस्ट को बताया कि वह 'शक्तिहीन' हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी उम्र में हूं जहां मुझे जीवन के बारे में कुछ कहना है. जीवन क्या है? ऐसा कुछ नहीं है जिससे मैं यह तय कर सकूं कि मेरा जीवन कब समाप्त हो. मैं शक्तिहीन हूं और बहुत क्रोधित हूं, इसलिए मैं यह सब स्क्रीन पर दर्शाता हूं."