हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने नए फैशन लेबल 'फेंटी' के साथ इतिहास रचा, लॉन्च किया लोगो

गायिका रिहाना (Rihanna) फ्रेंच लक्जरी गुड्स ग्रुप मोएट हेनेसी लुई वुइटन (LVMH Moët Hennessy) के साथ एक फैशन लेबल लॉन्च करने वाली हैं...

सिंगर रिहाना (Photo Credit: Instagram)

लॉस एंजेलिस:  गायिका रिहाना (Rihanna) फ्रेंच लक्जरी गुड्स ग्रुप मोएट हेनेसी लुई वुइटन (LVMH Moët Hennessy) के साथ एक फैशन लेबल लॉन्च करने वाली हैं. लेबल का नाम फेंटी है जो गायिका के पूरे नाम रॉबिन रिहाना फेंटी (Robyn Rihanna Fenty) से लिया गया है और स्प्रिंग 2019 में लॉन्च होगा. बीबीसी के मुताबिक, वह पहली ऐसी अश्वेत महिला हैं जो एलवीएमएच ब्रांड के तहत एक फैशन हाउस चलाएंगी और साथ ही वह ग्रुप के लिए ओरिजनल ब्रांड क्रिएट करने वाली भी पहली महिला हैं.

एलवीएमएच ब्रांड के तहत फेंटी कपड़े, शूज और एक्सेसरीज बाजार में उतारेगा. रिहाना ने एक बयान में कहा, "बिना किसी कलात्मक सीमा के लक्जरी सेक्टर में एक फैशन हाउस विकसित करने का उन्हें अनोखा अवसर मिला है."

यह भी पढ़ें: अमेरिकी सिंगर क्रिस ब्राउन रेप के आरोप में गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड रिहाना को पीटने पर भी हुई थी सजा

एलवीएमएच के सीईओ व चेयरमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट ने कहा कि रिहाना को एक टीम और संसाधन मुहैया कराया जाएगा. रिहाना कॉस्मेटिक ब्रांड फेंटी ब्यूटी और लिंजरी लाइन सैवेज एक्स फेंटी का पहले से ही संचालन कर रही है. सैवेज एक्स फेंटी उन्होंने 2018 में लॉन्च की थी.

Share Now

\