हॉलीवुड फिल्मकार लिन शेल्टन का निधन, 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' जैसी फिल्मों का किया निर्देशन
'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' और 'हंपडे' के लिए जानी जाने वालीं फिल्मकार लिन शेल्टन का निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, शेल्टन का लॉस एंजेलिस में शुक्रवार को ब्लड डिसऑर्डर से निधन हो गया. उनके निधन की खबर उनके पब्लिसिस्ट ने दी.
लॉस एंजेलिस, 17 मई: 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' (Little Fires Everywhere) और 'हंपडे' (Humpday) के लिए जानी जाने वालीं फिल्मकार लिन शेल्टन (Lynn Shelton) का निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, शेल्टन का लॉस एंजेलिस में शुक्रवार को ब्लड डिसऑर्डर से निधन हो गया. उनके निधन की खबर उनके पब्लिसिस्ट ने दी.
वह 'योर सिस्टर्स सिस्टर' और 'माई एफर्टलेस ब्रिलियंस' के लिए भी जानी जाती हैं. फिल्मों के अलावा शेल्टन ने 'मैड मैन', 'ग्लो', 'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' 'द मॉर्निग शो' जैसे शो का भी निर्देशन किया.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 : अग्रणी कर्मियों के लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों ने घर बैठे कॉन्सर्ट में लिया हिस्सा
'लिटिल फायर्स एवरीवेयर' में शेल्टन संग काम कर चुकीं अभिनेत्री रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) ने निर्देशक के साथ की अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा ,"मैं कल लिन शेल्टन के गुजर जाने की खबर सुनकर टूट गई हूं. प्रतिभाशाली फिल्मकार के निधन से मैं स्तब्ध हूं. लिन अपने शो को लेकर जुनूनी थीं."