बेटे संग Nude Photoshoot कराने वाली घाना की इस एक्ट्रेस को हुई थी जेल की सजा, अब जाकर मिली जमानत
रोजमोंड ब्राउन (Photo Credits: Instagram)

घाना की एक्ट्रेस रोजमोंड ब्राउन (Rosemond Brown) को आखिरकार Accra की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटे संग अपना न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) कराया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इसे लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें अदालत ने सलाखों के पीछे भेज दिया था. Akuapem Poloo से भी मशहूर इस अभिनेत्री ने अपने बेटे के 7वें जन्मदिन पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की थी.

एक्ट्रेस को अश्लील, घरेलू हिंसा वाले फोटोज शेयर करने तथा अन्य व्यक्ति की गोपनीयता के साथ खिलवाड़ करने के जुर्म में 90 दिन यानी तीन महीने के जेल की सजा सुनाई गई थी. अभियोक्ता ने अदालत से कहा, "मैं आपके सामने नग्न इसलिए हूं क्योंकि आपको जन्म देते समय मैं ऐसी ही नग्न था. इसलिए तुम मुझे झूठा नहीं कह सकते है और आप मुझे अपनी मां के रूप में देखिए जिसने आपको जन्म दिया है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rosemond Alade Brown (@akuapem_poloo)

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 2020 में अपनी उस न्यूड फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. मामला अदलात में जाने के बाद अभिनेत्री ने माफी भी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सूना दिया और उन्हें जेल की सजा दी. न्यायधीश ने कहा कि ये घाना के युवाओं के लिए एक सबक होगा और इसलिए ऐसी सजा सुनाना बेहद जरुरी है.