हार्वे वीनस्टीन पर पूर्व मॉडल ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- 16 साल की उम्र में किया था मेरा यौन उत्पीड़न
काजा सोकोला नाम की मॉडल ने हार्वे वीनस्टीन पर आरोप लगाया है कि 16 साल की उम्र में प्रोड्यूसर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था.
मीटू अभियान (MeToo) के बाद मुश्किल में पड़े हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन (Harvey Weinstein) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. क्योंकि अब तक दर्जनों महिलाएं द्वारा अपने उपर लगाए आरोप के बाद उन्होंने और उनके पूर्व स्टूडियो बोर्ड मैंबर्स ने करीब 44 मिलियन डॉलर यानी 306 करोड़ रूपये देकर मुकदमा खत्म करने की डील की पेशकश की थी. लेकिन अब एक पूर्व मॉडल ने इस डील को मानने से इनकार कर दिया है. खबरों की माने काजा सोकोला नाम की मॉडल ने हार्वे वीनस्टीन पर आरोप लगाया है कि 16 साल की उम्र में प्रोड्यूसर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. ऐसे में वो हार्वी की डील को मानने से इनकार करती हैं.
मॉडल ने प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर अब चाइल्ड विक्टिम एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. मॉडल के मुताबिक साल 2002 में जब वो 16 साल की थी और न्यूयॉर्क में एक्टर बनने के इरादे से आई थी. तब एक इवेंट में उसकी मुलाकात हार्वी से हुई. जहां हार्वी ने उसका सपना पूरा करने का भरोसा दिलाया और लंच पर बुलाया था. ऐसे में जब वो उनसे मिलने गई तो हार्वे का ड्राईवर उन्हें किसी रेस्टोरेंट में ले जाने की बजाए प्रोड्यूसर के एक घर में ले गया. जहां हार्वे ने मॉडल को कपड़े उतारने को कहा और जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.
ऐसे में काजा सोकोला ने साफ किया वो हार्वी की इस डील का हिस्सा नहीं बन सकती है. इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर के खिलाफ चाइल्ड विक्टिम एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. बात अगर हार्वे की करें तो वो हॉलीवुड एक ताकतवर प्रोड्यूसर हुआ करते थे. उनकी कई फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उनकी पहुंच कभी व्हाइट हाउस तक हुआ करती थी.