'गोल्डफिंगर' की अभिनेत्री तानिया मैलेट का 77 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

ब्रिटिश अभिनेत्री तानिया मैलेट (Tania Mallet) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह अपने मॉडलिंग करियर और 1964 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'गोल्डफिंगर' के लिए जानी जाती हैं...

ब्रिटिश अभिनेत्री तानिया मैलेट (Photo Credit- Twitter)

लॉस एंजेलिस: ब्रिटिश अभिनेत्री तानिया मैलेट (Tania Mallet) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह अपने मॉडलिंग करियर और 1964 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म 'गोल्डफिंगर' के लिए जानी जाती हैं. आधिकारिक जेम्स बॉन्ड (James Bond) ट्विटर अकाउंट ने रविवार को उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें यह सुनकर बहुत अफसोस हुआ कि टैनिया मैलेट जो 'गोल्डफिंगर' में टिली मैस्टरसन की भूमिका निभा चुकी हैं, उनका निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है."

'डेडलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, उनके निधन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई. मैलेट का जन्म 1941 में हुआ. वह ऑस्कर अवार्ड विजेता अभिनेत्री हेलेन मिरेन की कजन हैं. सफल मॉडलिंग करियर जारी रखते हुए वह कई टॉक शो और 'जेम्स बॉन्ड' की फिल्म में नजर आईं.

यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस: अमेरिकी रैपर निप्से हसल की गोली मारकर हुई हत्या, दो अन्य घायल

उन्होंने सिर्फ 'गोल्ड फिंगर' फिल्म में काम किया. 1976 में वह टीवी शो 'द न्यू अवेंजर्स' में नजर आईं लेकिन इसके बाद अभिनय नहीं किया. उन्होंने हालांकि अपना मॉडलिंग करियर जारी रखा क्योंकि मॉडलिंग की दुनिया को वह अपने लिए ज्यादा सहज मानती थीं.

Share Now

\