क्यों बार टेंडर ने हॉलीवुड के स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड को नहीं दी थी बियर ?

अभिनेता टॉम हॉलैंड (21) को 'अवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' की शूटिंग के दिनों में रात में बार जाकर बीयर खरीदने के लिए क्रिस हेम्सवर्थ का सहारा लेना पड़ा था।

बार टेंडर ने नहीं दी थी टॉम हॉलैंड को बियर

फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' की शूटिंग के दौरान अभिनेता टॉम हॉलैंड के लिए बियर खरीदना भी टेड़ी खीर हो गया था. इस मुश्किल वक्त में 'थोर' यानि क्रिस हेम्स्वर्थ ने उनकी मदद की.

'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हेमसवर्थ ने कहा, "वे लंबे दिन थे और हम 'अवेंजर्स..' के फिल्मांकन के बाद बीयर पीने के लिए जाते थे."

उन्होंने यह भी कहा, "जब टॉम हॉलैंड क्लीन शेव्ड होते हैं, तो वह 12 साल के दिखते हैं और बार टेंडर को लगा कि बीयर खरीदने के लिए उनकी उम्र काफी कम है, इसलिए हमें उनके लिए बीयर खरीदनी पड़ता था। तो भले ही वह अवेंजर हो सकते हैं और दुनिया को बचा सकते हैं, लेकिन वह बीयर खरीदने के लिए उतने बड़े नहीं दिखते."

फिल्म 'अवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' भारत में 27 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है.

इन दोनों के अलावा रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कार्लेट जोहॉनसन, क्रिस प्रैट और जो सैल्डाना भी मुख्य भूमिका में हैं.

Share Now

\